देश

national

हर घर पहुंचेंगे शिक्षक,जानेंगे बच्चों का हाल

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

इस पूरे माह चलेगा स्कूल चलो अभियान

कौशाम्बी। बेसिक शिक्षा विभाग इन दिनों स्कूल चलो अभियान चला रहा है। आपका बच्चा स्कूल जा रहा है अथवा घर पर ही उसका वक्त बीत रहा है। यह जानने के लिए अब शिक्षक घर-घर पहुंचेंगे। नए शैक्षिक सत्र में हर बच्चों को शिक्षा से जोड़ जाए। इसके लिए यह पहल की जा रही है। अप्रैल में बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र शुरू हो चुका है। विभाग का दावा है कि 95 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में बच्चों को किताबें वितरित की जा चुकी हैं। नए छात्रों का नामांकन शुरू है। स्कूलों में पूरे नामांकन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना है। इसके लिए गांव के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को हर घर पहुंचकर बच्चों से जुड़ी जानकारी लेना होगा। बच्चे की उम्र के साथ ही वह कहा पढ़ता है। इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को दोबारा दाखिला दिलाने का प्रयास होगा। इस अभियान में गांव के तैनात अन्य कर्मचारियों को भी सहायोग करना होगा।

इन गतिविधियों का होगा आयोजन

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंचकर जागरूक करने और बच्चों से जुड़ी जानकारी लेने के साथ ही स्कूल की ओर से हैंडबिल, होर्डिंग, बैनर, दीवार लेखन, गोष्ठी, रैली, प्रभातफेरी आदि का आयोजन होगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'