राकेश केशरी
कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के रामपुर मडूकी गांव में रविवार की शाम मामूली बात पर दबंगों ने घर में घुसकर विवाहिता को पीट दिया। बुधवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। रामपुर मडूकी गांव की उर्मिला देवी पत्नी लवलेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को मवेशी बांधने के लिए खूंडा गाड़ने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने मददगारों के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए विवाहिता को पीट दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। दूसरे दिन पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। बुधवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।