देश

national

साइबर सेल व थाना पइंसा पुलिस टीम द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

करारी कौशाम्बी। साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना पुलिस और साइबर सेल ने जागरूकता अभियान चलाया है आम जनमानस को साइबर अपराध से बचाव के तरीके पुलिस ने बताए हैं पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी के मार्ग दर्शन में दिनांक 05 अप्रैल को विट्ठल भाई कॉलेज मोहब्बतपुर पइंसा में साइबर क्राइम जागरूकता का कार्यक्रम किया गया जिसमे साइबर क्राइम सेल व थाना मोहब्बतपुर पइंसा द्वारा विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए हैं।  पुलिस ने बताया कि जैसे एटीएम कार्ड स्कीमिंग, यूपीआई फ्राँड, फेसबुक फ्राँड, कौन बनेगा करोडपति,केवाईसी फ्राँड व अन्य विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराध के नाम पर साइबर ठग सक्रिय है उनसे बच के रहना है उनके बातों में नहीं फंसना है साइबर अपराध से बचाव के तरीके में पुलिस ने आम जनमानस को बताया व जागरूक किया जिससे आमजनमानस साइबर फ्राँड से बच सके । उक्त प्रशिक्षण व जागरुकता से सभी के लिये भावी भविष्य में हितकर व लाभदायक होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'