लखनऊ। प्रयागराज के राजू पाल मर्डर में 1 लाख के इनामी अब्दुल कवि ने लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसकी 18 साल से तलाश थी। पिछले एक पखवाड़े से अब्दुल कवि के परिवार जनों,रिश्तेदारों और संरक्षणदाताओ के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ब्रजेश श्रीवास्तव की अगुवाई मे कौशाम्बी पुलिस ताबडतोड दण्डात्मक कडी़ कारवाई कर रही थी,उसी क्रम मे दर्जनों असलहे बरामद हुये, कई संरक्षणदाताओ और अपराधियों को जेल भेजा गया।सूत्रों की माने तो कौशाम्बी पुलिस और एसटीएफ के एक्शन को देख एनकाउंटर के डर से अब्दुल कवि ने अपने राजनैतिक आकाओं के सहयोग कोर्ट मे सरेण्डर कर दिया है।

Today Warta