राकेश केशरी
महेवाघाट कोतवाली के महेवा गांव में दबंगों ने पड़ोसी के घर धावा बोलकर तोड़फोड़ की। पिता-पुत्र को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है।महेवा निवासी मथुरा निषाद ने बताया कि पट्टीदार शंकर निषाद से पुराना विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने बेटों के साथ मिल घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसकर दबंगों ने मथुरा व उसके बेटे को बेरहमी से पीट दिया। पिा-पुत्र को पिटता देख घर-परिवार के साथ गांव के अन्य लोग भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। गांव पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए जख्मी बाप-बेटे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अरोपित शंकर लाल, राजकुमार, व शिव कुमार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पट्टीदारों के हमले के बाद से पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है।