राकेश केशरी
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ खनिज व परिवहन विभाग का अभियान चल रहा है। गुरुवार की रात अभियान के दौरान डीएम ने सात तो एआरटीओ ने दो वाहनों को सीज किया। डीएमओ ने तीन वाहनों का मौके पर ऑनलाइन चालान भी किया। रातभर चली कार्रवाई से वाहन चालक इधर-उधर छिपते नजर आए।
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ डीएम ने खनिज व परिवहन विभाग की टीम को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे रखा है। निर्देश के बाद से जिलेभर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। गुरुवार की रात डीएमओ अजीत पांडेय ने गिट्टी-बालू के मंझनपुर में तीन व महेवाघाट में चार ओवरलोड वाहनों को सीज किया। इनके अलावा उन्होंने रास्ते में तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान भी किया। उधर एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने मंझनपुर में दो वाहनों को ओवरलोड पाए जाने पर सीज कर दिया। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रातभर चली कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप रहा। वह अपने-अपने वाहन को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए। भोर में अफसरों ने चेकिंग अभियान बंद किया तो वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुए।