राकेश केशरी
नगर पंचायत करारी के निर्दल उम्मीदवार को बिना अनुमति महिलाओं के झुंड के साथ प्रचार-प्रसार करते हुए प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा। मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वायड ने देर रात करारी कोतवाली में सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
नगर पंचायत करारी से निर्दल उम्मीदवार महताब गुरुवार की शाम दर्जनों महिलाओं के साथ बिना अनुमति कस्बे में चुनाव प्रचार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रचार-प्रसार के दौरान वोट की खातिर प्रधानमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहे थे। इसकी जानकारी मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वायड सूर्य प्रकाश पांडेय को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करते हुए मजिस्ट्रेट ने देर शाम करारी कोतवाली में आरोपित निर्दल उम्मीदवार महताब के साथ अज्ञात महिलाओं के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है।