देश

national

भाजपा प्रत्याशी सरला जैन ने तालाबपुरा व आजादपुरा में किया जनसंपर्क

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सरला जैन ने शुक्रवार को शहर के वार्ड संख्या 21 तालाबपुरा व वार्ड संख्या 19 आजादपुरा में सम्बन्धित पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर में जल निकासी की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने महसूस किया थोड़े से पानी से जलभराव की समस्या हो जाती है इसलिए नालियों की वेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। कई सड़कें ऐसी हैं जहां नालियां या तो है ही नहीं या नालियां अवरुद्ध हो गई हैं, इससे नई बनी सड़कें भी पानी के भराव के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है। कहा कि शहर की बड़ी नालियां जो शहजाद नदी में गिरती है वहां छोटे स्तर पर फिल्टर प्लांट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि नदियों में शुद्ध जल जा सके एवं नदी शुद्ध रह सके। जनसंपर्क में जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रभारी अनिल यादव, विधायक रामरतन कुशवाहा, प्रदीप चौबे, अजय नायक सिंदवाहा, रजनी रजक, पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, रामनाथ पाठक, रामेश्वर प्रसाद, जगदीश कुशवाहा, जगदीश सिंह, रमेश कुमार सिंह, बब्बू राजा, वंशीधर, महेश, डा.राजकुमार, धर्मेद्र गोस्वामी, देवेन्द्र गुरू के अलावा अनेकों भाजपाई मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'