देश

national

शहरवासियों को समस्याओं से मिलेगी निजात : अरुणा शर्मा

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

सपा प्रत्याशी अरूणा शर्मा के समर्थन में मांगे वोट

ललितपुर। समाजवादी पार्टी की नगर पालिका परिषद प्रत्याशी अरुणा शर्मा के समर्थकों ने शुक्रवार को गोविंदनगर और काशीराम कालोनी में जनसंपर्क किया। सपा प्रत्याशी ने वर्तमान समय में होने बाली जनसमस्याओं के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। जिसमें सबसे ज्यादा समस्या जल भराव टूटी फूटी रोड नालियां, प्रदूषण और मच्छरों से होने बाली बीमारियों की है जिससे सभी उम्र के बीमार पड़ रहे हैं। इन सब परेशानियों को सुन कर अरुणा शर्मा के पति हरीबाबू शर्मा ने कहा कि अगर जनता ने मत स्वरूप आशीर्वाद दिया तो इस तरह की परेशानियों का तुरंत निवारण किया जाएगा। इस दौरान जनसंपर्क में हरीबाबू शर्मा, गीता मिश्रा, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, राजेश यादव, जिलाध्यक्ष नेपाल यादव, रामप्रताप, रामदास श्रोती, शत्रुघ्न यादव, विजय यादव, अरमान कुरैशी, आरिफ कुरैशी, जावेद वारसी, शैलेन्द्र, अमीर अन्ना, कैफी पठान, नरेंद्र राजपूत, हृदेश यादव, आधार यादव, शरीफ जावेद, हरि यादव, अशोक तिवारी, अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'