राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। चुनावी अखाड़े में कई सीटों पर सत्तारूढ़ दल भाजपा व विपक्ष की भूमिका निभा रही सपा में सीधी टक्कर देखी जा रही है। वहीं कई सीटों पर बसपा के साथ निर्दल उम्मीदवार भाजपा व सपा की किलेबंदी को तोड़ने की जुगत में लगे हैं। अब कौन किसके समीकरण को बिगाड़ेगा, इसके लिए चुनावी गणितज्ञ दिन भर गुणागणित कर रहे हैं। कौशाम्बी की दो नगर पालिका परिषद व आठ नगर पंचायतों में पहले चरण की चार मई को मतदान होना है। निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सबसे ज्यादा मारामारी रही। दूसरी तरफ सपा से टिकट पाने की लाइन में लगे कई लोगों को मायूस होना पड़ा। टिकट बंटवारे के बाद दावेदारी को लेकर भाजपा-सपा के साथ अन्य दलों में विराम तो लगा पर, भाजपा व सपा से दावेदारी करने वाले कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद भाजपा व सपा से बगावत कर कई उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में कूद पड़े। भाजपा में टिकट की दावेदारी को लेकर लंबी फेहरिस्त रही है। निकाय चुनाव में कई सीटों पर भाजपा व सपा की सीधी टक्कर है तो कहीं बसपा व निर्दल उम्मीदवार भी खुद को किसी से कमजोर नहीं आंक रहे हैं। चुनावी गणितज्ञों की मानें तो जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, वह सीधे तौर पर या अंदर खाने प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। यह भितरघात भाजपा व सपा के साथ कहीं-कही बसपा प्रत्याशी के साथ भी किया जा रहा है। तो क्या ऐसे में भाजपा का सामना अपनों से होगा, इसे लेकर कयासों का दौर चल रहा है।