देश

national

मियागंज पहुंचे मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली का हुआ स्वागत

Wednesday, April 26, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

मियाँगंज । कस्बा मियाँगंज स्थित सफीपुर तिराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद ज़फर अंसारी के नेतृत्व में किया गया । स्वागत से अभिभूत मदरसा शिक्षा परिषद सदस्य कमर अली ने सभी का धन्यवाद अदा करते हुवे कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं जिससे सभी गरीबों असहायों जरूरमन्दों को सीधा लाभ पहुंच रहा है जिससे प्रदेश में खुशहाली का माहौल है । इस दौरान कमर अली ने लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुवे और कहा जल्द समस्याओं का हल होगा और किसी को भी कोई समस्या हो वो हमें अवगत करा सकता है हर सम्भव मदद की जायेगी । इस अवसर पर मोहम्मद ज़फर अंसारी प्रधान प्रतिनिधि,डॉ कासिफ तनवीर,डॉ राजू अंसारी,वजहुल कमर अंसारी,बैरागी यादव,शीबू अहमद,पाड़े सविता,सौरभ शर्मा,फर्नीचर व्यवसाई गुलशाद अंसारी,सुभम,शुरेष सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'