मोहम्मद जमाल
सफीपुर आज चेयरमैन नसीम अहमद ने नगर पंचायत सफीपुर के कई मोहल्लों का डोर टू डोर दौरा किया और जनता की समस्याएं सुनी इसी कड़ी में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अपनी पत्नी जिया परवीन को जिताने के लिए नगर वासियों से वोट मांगे और जनता से वादा किया अगर आपने एक बार सेवा का मौका दिया और मुझे चेयरमैन बनाया तो नगर में विकास की गंगा बहेगी इसी कड़ी में मोहल्ला सौदागरा शेखजाद गान, बाया तालाब, मियां की बाजार, हाता बाजार, इन कई मोहल्लों में जनता से भेंट कर अपनी पत्नी जिया परवीन को जिताने की अपील की इसी कड़ी में कई प्रत्याशी अपने दौरे में जुटे हुए हैं चुनाव काफी मजेदार है अब देखना यह होगा कि जनता किस प्रत्याशी की जनता का होगा रुझान कौन होगा नगर पंचायत का अगला चेयरमैन