राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के भीटी देह माफी गांव में पड़ोसी ने साथियों के साथ मिल युवक को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भीटीदेह माफी निवासी सोनू कुमार का पड़ोसी बुलबुल से पुराना विवाद चल रहा है। आरोपित ने साथियों के साथ मिल युवक को पीट दिया। परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बुलबुल, सलमान व आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।