देश

national

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से 11 तमंचों व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Wednesday, April 26, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

छापे के दौरान पकडे गये अभियुक्त का दूसरा साथी हुआ फरारकौशाम्बी। जिले में नगर निकाय के चुनाव को लेकर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे सराय अकिल पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियार बनाने वाली एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल की है। असलहा बनाते समय पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया है,जबकि एक अन्य फरार हो गया। सराय अकील थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की,थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गाँव के बाहर यमुना नदी के कछार मे बनी एक झोपडी मे अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है,सराय अकिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बताए हुए स्थान पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक अपराधी युसुफ पुत्र कब्बन निवासी दिया उपरहार को अवैध असलहा बनाते रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया, वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया,टीम ने मौके से 11 तमंचे 20 जिंदा कारतूस,खोखा एवं असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हफ्ते भर पहले भी अवैध शस्त्र बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़ा गया था,अपराधियों की धरपकड़ का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'