आलोक मिश्र
कौशाम्बी। नगर पंचायत के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे नगर पंचायत क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है। जहां नगर पंचायत चुनाव के रणक्षेत्र में उतरे उम्मीदवार सुबह से शाम तक तूफानी दौरा कर रहे हैं। प्रचार वाहन के माध्यम से भी लोगों को अपने पक्ष में मत करने के लिए मतदाताओं को आकर्षित कर रहें हैं। और वार्डो से सभासद पद के उम्मीदवार डोर-टू-डोर जन संपर्क अभियान जारी कर दिए है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष पद, पर खड़े प्रत्याशी अपनी शाख बचाने के लिए क्षेत्र सहित अपने वार्ड के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ताकत झोंक रहे हैं। प्रथम चरण का मतदान अब मात्र आठ दिन शेष रह गए हैं। जहां प्रथम चरण में सराय अकिल नगर पंचायत में चुनाव होना है। जहां प्रत्याशी और समर्थकों के बीच बैठक और जन सम्पर्क का दौर तेज हो गया है। लगभग नगरपंचायत क्षेत्र के सभी वर्डो में सभी उम्मीदवारों के पहुंचने और अपनी विशेषता बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन मतदाताओं का रुझान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।