राकेश केशरी
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी शनिवार को सिराथू ब्लॉक के कई नवनिर्मित एवं निमार्णाधीन सड़को का स्थलीय जायजा लिया और स्थानीय लोगों से सड़को के निर्माण को लेकर वार्ता की। शनिवार को अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के गांव खनवारी से हिसामपुर बहरेमऊ, उदहिन बुजुर्ग, गंभीरा पूर्व कमासिन माता मंदिर, बदबदापर मजरा अनेठा, पितम्बरपुर मजरा मलाक पिंजरी आदि नवनिर्मित एवं निमार्णाधीन सड़को का स्थलीय जायजा लिया और स्थानीय लोगो से सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं मानक को लेकर वार्ता की। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा बहुत कम मात्रा में डामर का इस्तमाल किया गया है। साथ ही पटरी का निर्माण भी आधा अधूरा कराया गया है। इसी के साथ ग्रामीणों ने शिकायत किया कि जिस तरह से सड़के बनाई गईं हैं, जल्द ही सड़क उखड़ जायेगी और लोगों को आवागमन में दिक्कत होगी। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने मनमाने तरीके से सड़को एवं पटरियों का निर्माण किया है और सड़क निर्माण मे गुणवत्ता, मानक की अनदेखी की गई है। इसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा और जल्द ही उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी। साथ ही धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ जुम्मन अली, राम बहोरी, दिलीप लोधी, ज्ञान सिंह लोधी, रामू लोधी आदि मौजूद रहे।