देश

national

राजकीय सम्प्रेक्षण व बालगृह में होगा खेल महोत्सव

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने अवगत कराया है कि महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) एवं राजकीय बाल गृह (बालक) ललितपुर में बाल खेल महोत्सव का आयोजन कराया गया। जिसमें लूडो, कैरम, बैडमिंटन, खो-खो, क्रिकेट, पेंटिग व 100 मीटर दौड़ तथा ऊंची कूद आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के किशोरों एवं बालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी किशोरों एवं बालकों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें संरक्षण अधिकारी (गैर सां.दें.) जयराम, प्रभारी सहायक अधिक्षक, रा.स.गृ. दीनानाथ सिंह/रा.बा.गृह प्रभारी अधिक्षक बिपिन दीक्षित एवं केयरटेकर राधे लाल आदि मौजूद रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'