राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने पत्र जारी करते हुये कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रहे हरीबाबू शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इस पत्र के जारी होने से राजनैतिक हलचल देखी जा रही है। गौरतलब है कि वर्तमान में संचालित नगर पालिका परिषद के चुनाव में हरीबाबू शर्मा की धर्मपत्नी अरूणा कुमारी शर्मा समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। सपा प्रत्याशी के पक्ष में हरीबाबू शर्मा भी खुलकर समर्थन करते हुये वोट मांग रहे हैं, जिसे लेकर यह कार्यवाही की गयी है।