राजीव कुमार जैन रानू
शीघ्रता से कार्य पूर्ण कर किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के निर्देश
शहजाद बांध स्प्रिकंलर सिंचाई परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा शहजाद बांध स्प्रिकंलर सिंचाई परियोजना के कार्यो का निरीक्षण किया गया। मौके पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड-5, झाँसी द्वारा बताया गया कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत इस योजना से तालबेहट के ग्राम रजपुरा, पारौन, बरौदाडांग, बटवाहा व आंशित सुनपुरा को आच्छादित किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 89.88 करोड़ रूपया है जिसमें 789 आउटलेट के माध्यम से 5000 कृषकों को रवी सीजन में लगभग 1014 हे0 एवं खरीफ सीजन में लगभग 726 हे0 क्षेत्रफल पर सप्ताह में 02 दिन सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में परियोजना के अन्तर्गत पम्प हाउस निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाने एवं 2 मेगावाट सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना आदि समस्त कार्य पूर्ण हो चुके है। पम्प हाउस के विद्युत संयोजन हेतु विद्युत माध्यमिक कार्य खण्ड, झाँसी द्वारा कल्याणपुरा सब-स्टेशन से परियोजना स्थल तक 39 किमी0 की विद्युत लाइन में से 6 किमी0 की लम्बाई आरक्षित वन क्षेत्र में पडऩे के कारण आ रही कठिनाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को आरक्षित वन क्षेत्र के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग से लाइन पूर्ण करने का साध्य प्रस्ताव बनाकर शीध्र ही कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, ताकि क्षेत्रिय कृषकों को आगामी खरीफ फसल हेतु परियोजना से लाभ प्राप्त हो सके। परियोजनान्तर्गत अस्थाई रूप से बनाये गये कॉफर डैम को हटाने हेतु शहजाद बांध से की जा रही पानी निकासी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बांध से जल निकासी के उपरान्त भी पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई निर्माण खण्ड-5, झाँसी सिद्धार्थ कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता संजय गौतम व शुभम सक्सैना ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार राठौर, जूनियर इंजीनियर हिमांशु सोनी एवं मे.जैन इंरीगेशन सिस्टम लि.के प्रतिनिधि अनुराग त्रिवेदी उपस्थित रहे।