देश

national

मनायी गयी भारतरत्न बाबा साहब की जयन्ती

Saturday, April 15, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा रजि. के तत्वधान में भारतरत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकरजी के 132 वें जन्म उत्सव पर जिला चिकित्सालय में सीएमएस डा.राजेंद्र प्रसाद द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत बाबा साहब की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने सीएमएस के साथ मरीजों एवं तीमारदारों को संस्था के साथ फल वितरण किया। प्रदेश सचिव सचिन नरया के यहां संस्था के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर भारतरत्न की जीवनी पर आपने आपने विचार व्यक्त किये। इसके बाद संस्था के सभी पदाधिकारियों ने जेल चौराह स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संस्था के सभी साथीयो ने अम्बेडकर पार्क मे बाबा के नारे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सलाहकार किशनलाल नरवारे ने व संचालन कोषाध्यक्ष रमेश करौसिया ने किया। अंत में आभार संयोजक भगवानदास ने व्यक्त किया। इस दौरान राजकुमार नाहर, दीपक घावरी, प्रदीप करौसिया, जितेंद्र शहरदार, विक्रम चौहान, किशनलाल नरवारे, भगवानदास, प्रेम डगौर, महेश कब्बाल, रमेश आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'