राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। राजकीय पालीटेक्निक तालबेहट के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा अवगत कराया गया कि संस्था में 11 अप्रैल 2023 को सुबह 09 बजे से पूल कैम्पस ड्राइव-05 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुडगाँव की एक प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा पॉलिटेक्निक पास आउट एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं का साक्षात्कार लिया जाना है। इस कैंपस ड्राइव में लगभग 200 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिलने कि संभावना है। इस कैंपस ड्राइव में राजकीय पॉलिटेक्निक, तालबेहट और ललितपुर के अतरिक्त, उ.प्र. के समस्त जिलों के पालीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। पॉलिटेक्निक ब्रांच में उत्तीर्ण/ अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र /छात्रा स्वयं उपस्थित हो कर इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में सम्मलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।