देश

national

अंडर - 14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रयागराज के खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा

Monday, April 10, 2023

/ by Today Warta



गौरव मुखर्जी 

प्रयागराज। हिमाचल ने कांस्य पदक जीता, एन ऍफ़ ए प्रयागराज के फुटबॉल खिलाड़ियों ने दागे कई गोल नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों के दमदार खेल प्रदर्शन के बदौलत हिमाचल प्रदेश की टीम ने पेफी अंडर - 14  राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। शिवपुरी मध्य प्रदेश में 7  से 10  अप्रैल में आयोजित हुई  युवा  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित संस्था पेफी (फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया) द्वारा आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में  नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के 23 खिलाड़ियों का चयन उनके बेहतरीन खेल आधार पर विभिन्न राज्य के टीम में  हुई थी जिसमे  13 खिलाड़ियों को  हिमाचल प्रदेश की टीम में जगह मिली थी । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल ने प्रथम मैच से ही अपनी  छाप छोड़ना शुरू कर दिया था हिमाचल ने मेजबान मध्य प्रदेश को 1 - 0  से गुजरात को 9 - 0  से, दिल्ली को 2-0  से हराया  जिसमे नॉर्दन अकादमी के वैभव शुक्ला, आदित्य उपाध्याय, दक्ष सोलंकी, राकेश कुमार यादव, हिमांशु कुमार, सुयश पांडेय ने गोल किये एवं गोलकीपर देवांश वर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कई बचाव किया। सेमीफाइनल  में एक कांटे की टक्कर में उत्तर प्रदेश से टाइब्रेकर में 2-3 हारने के बाद कांश्य पदक (तीसरे स्थान) के एक बेहद ही रोमांचक मैच में दिल्ली को टाइब्रेकर  में 3 -2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। अकादमी के वैभव शुक्ला, दक्ष सोलंकी, सुयश पांडेय ने गोल किये। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चंडीगढ़ चैंपियन जबकि उत्तर प्रदेश उपविजेता रही। नॉर्दन अकादमी के गोलकीपर देवांश वर्मा ने टाइब्रेकर के दौरान तीन बेहतरीन गोल बचाए एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि अकादमी के फॉरवर्ड खिलाड़ी राकेश कुमार यादव को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी खिलाड़ी नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षु है एवं मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष से प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इस उपलब्धि पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक तिवारी एवं प्रधानचार्य दिनेश श्रीवास्तव, अकादमी सीनियर टीम के खिलाडी अमन, अखिलेश, आज़ाद, देवेंद्र, कुंदन आदि  ने हर् व्यक्त करते हुए प्रशिक्षक इंद्रनील एवं सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी ।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अकादमी के खिलाड़ीयो  के नाम इस प्रकार है :- 

आदित्य उपाध्याय,  कुमार अंश, तनिश, विष्णु प्रताप सिंह, निशांत कुमार मिश्रा, प्रखर त्रिपाठी, आयुष प्रजापति, आदित्य मिश्रा, मो० शादाब, वैभव शुक्ला, हिमांशु कुमार, सुयश पांडेय, विराट गौर, राकेश कुमार, सोमेश कुमार दुबे, दक्ष सोलंकी, देवांश, दिव्यांश, उत्कर्ष, वीर पाल, अथर्व, अर्णव, श्लोक ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'