राजीव कुमार जैन रानू
अचानक हुए मौसम के परिवर्तन से गर्मी में राहत मगर बीमार होने का बड़ा खतरा
मड़ावरा/ललितपुर। ललितपुर की तहसील मड़ावरा में बुधवार दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। जहां एक ओर चिलचिलाती धूप से आमजन परेशान था लेकिन अचानक हुए मौसम के परिवर्तन की बजह से तेज आंधी, ओले और बारिश से गर्मी में राहत तो जरूर मिली लेकिन गर्मी में हुई बारिश से बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया। बताते चलें कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक तो सामान्य धूप थी लेकिन इसके बाद मौसम ने अपनी करवट ली और तेज आंधी तूफान के साथ ओलों का प्रकोप भी देखने को मिला। यकायक बदले मौसम से बाजार में खरीदारी कर रहे आमजन में भागादौड़ी देखने को मिली। आंधी तूफान की वजह से क्षेत्र में बहुत सी जगह पेड़ों के टूटने से नुकसान भी हुआ। अचानक बदले मौसम से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
बाजार में शादी की खरीदारी कर रहे ग्रामीण दिखे परेशान
मध्यप्रदेश की सीमा से लगे होने की वजह से तहसील मड़ावरा के बाजार में बहुत से गांवों के लोग खरीदारी करने आते हैं। बुधवार को भी बाजार में खासी भीड़ थी, लेकिन मौसम में हुए अचानक परिवर्तन की बजह से खरीद्दारी कर रहे लोगों में अफरातफरी देखने को मिली। अचानक आई आंधी से दुकानदारों समेत खरीदार भी परेशान नजर आए।