देश

national

मनरेगा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बडग़ाना का अमृत सरोवर

Wednesday, April 26, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

शासन के ऑनलाइन अटेंडेंस नियम को बनाया मजाक

प्रधान,सचिव, रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया।

कॉमन फोटोग्राफ अपलोड कर प्रतिदिन डाली जा रही लगभग 81 श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति

दूर से खींची जाती है श्रमिको की फोटो ताकि मस्टर रोल के अनुसार उनके चेहरों का न हो सके मिलान

मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के विकास खण्ड मड़ावरा की ग्राम पंचायत बडग़ाना में में इन दिनों मनरेगा कार्यों में फर्जीबाड़ा चरम सीमा पर है। प्रतिदिन लगभग 81 श्रमिकों को मनरेगा साईट दर्शाया जा रहा है। कागजों में ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर का कार्य इन दिनों तेजी पर है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 47 श्रमिकों की  उपस्थिति दर्ज की जा रही है लेकिन वास्तविकता यह है कि यह तालाब विगत वर्ष पूर्व कृषि विभाग द्वारा खुदवाया गया था। एवम् कई बार उस तालाब का राजा बाबा तालाब के नाम से मनरेगा से गहरीकरण भी हो चुका है। जिसका ग्राम प्रधान द्वारा डॉ.बी.आर.अमृत सरोवर के नाम से 2363000 का स्टेमट स्वीकृत करवाया गया है जिसमें जिसमें 849000 रुपए की श्रमिक मजदूरी एवं 1514000 रुपए का मटेरियल दर्शाया गया है। इस खुदे हुए तालाब पर ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिदिन 13 -14 श्रमिकों को तालाब पर ले जाकर कार्य के नाम पर फॉर्मल्टी करवाई जा रही है।और प्रतिदिन लगभग 47 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। ताकि 849000 रुपए की श्रमिक मजदूरी का भुगतान शीघ्र से शीघ्र अपने अपने परिवार जनों एवं चहेतों के खातों में किया जा सके। आपको बताते चलें कि 01 जनवरी 2023 से शासन ने मनरेगा में जॉबकॉर्डधारकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी, ताकि मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोका जा सके एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके, सरकार भले ही पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की गाइडलाइन जारी करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। सरकार ने मनरेगा में जॉबकार्डधारकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए एनएमएमएस सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे प्रतिदिन मस्टर रोल में अंकित जॉब कार्ड धारकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज़ की जा सके एवं समय से मजदूरी का भुगतान किया जा सके। एनएमएमएस एप में उपस्थिति दर्ज करने के लिए कार्यस्थल की लोकेशन पर जाकर उनकी फोटो अपलोड की जाती है। गाइडलाइन के अनुसार अपलोड की गई फोटो में जॉबकार्डधारकों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। ताकि उनकी पहचान की जा सके एवं गाइडलाइन के मुताबिक एनएमएमएस एप उपयोगकर्ता रोजगार सेवक या महिला मेट होना चाहिये, लेकिन ग्राम पंचायत बडग़ाना में एनएमएमएस एप का उपयोग स्वयं ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा किया जा रहा है। जोकि गाइडलाइन के विपरीत है।

 मनरेगा में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए जारी की गई गाइडलाइन को दरकिनार कर ग्राम पंचायत बडग़ाना में फर्जी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 81 श्रमिकों को मनरेगा साइट पर दर्शाया जा रहा है। एवं ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा दो मोबाइलो का इस्तेमाल किया जाता है ताकि प्रतिदिन श्रमिकों को साईट पर न ले जाना पड़े क्योंकि एक मोबाइल में वह सब फोटो होती है जो 14 दिनों में से 2-3 कार्य लगाकर अलग- अलग एंगल से खींची जाती है फिर प्रतिदिन साइट पर दोनों मोबाइल ले जाकर जाकर एक मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करने के लिए दूसरे मोबाइल की फ़ोटो गैलरी खोली जाती है एवं उपस्थिति दर्ज करने वाले मोबाइल से उस मोबाइल की गैलरी की फोटो खींचकर अपलोड कर दी जाती है (अर्थात एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की फ़ोटो खींची जाती है) जिससे श्रमिकों को साईट पर ले जाने के कोई जरूरत नहीं पड़ती । और श्रमिकों की फर्जी दर्ज कर दी जाती है। एवम् कार्य करवाने के लिए उन श्रामिको को भी ले जाया जाता है जिनकी डिमांड ही नहीं लगी होती है। फिर उनको अपनी मजदूरी के भुगतान के लिए दर - दर भटकना पड़ता है।

24 अप्रैल के कार्यदिवस में कार्यस्थल- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर अमृत सरोवर में मस्टर रोल संख्या 1610 में 10 श्रमिक, मस्टर रोल 1610 में 10 श्रामिक, मस्टर रोल संख्या 10 श्रमिक,1611 में 10 श्रमिक,1612 में 4 श्रमिक , मस्टर रोल संख्या 3193 में 10 श्रमिक तथा 3194 में 3 श्रमिक, इस प्रकार कुल इसमें 47 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है बल्कि इन सभी 6 मस्टर रोल में एक ही कॉमन फोटो को  अलग-अलग एंगल से अपलोड किया गया है। जिसमें लगभग 14 श्रमिक नजऱ आ रहे हैं जिससे स्पष्ट है कि लगभग 33 श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई है। 23 अप्रैल के कार्य दिवस में डा.बी.आर. अमृत सरोवर में मस्टर रोल संख्या 1609 में 10 श्रमिक, मस्टर रोल संख्या 1610 में 10 श्रमिक,मस्टर रोल संख्या 1611 में 10 श्रमिक, मस्टर रोल संख्या 1611 में 10 श्रमिक मस्टर रोल संख्या 1612 में 4 श्रमिक, मस्टर रोल संख्या 3193 में 10 श्रमिक तथा मस्टर रोल संख्या 3194 में 3 श्रमिक इस प्रकार कुल इस कार्य दिवस में भी 47 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई है बल्कि इन सभी 6 मस्टर रोल में अपलोड की गई फोटो कॉमन है जिसे अलग -अलग एंगल से अपलोड किया गया है। अपलोड की गई फोटो में लगभग 15 श्रमिक नजऱ आ रहे हैं जिससे स्पष्ट है कि इस कार्य दिवस में भी 32 श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई है।

17 अप्रैल एवं 22 अप्रैल के कार्य दिवस में

डॉ. बी आर अमृत सरोवर में 17 अप्रैल को मस्टर रोल संख्या 1609 में 10 श्रमिक, मस्टर रोल संख्या 1610 में 10 श्रमिक, मस्टर रोल संख्या 1611 में 10 श्रमिक तथा मस्टर रोल संख्या 1612 में 4 श्रमिको, इस प्रकार चारों मस्टर रोल में कुल 34 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है। जिसमें लगभग 15 श्रमिक नजऱ आ रहे हैं। इन सभी मस्टर रोल में एक ही फोटो को अलग- अलग एंगल से अपलोड किया गया है जिसमें लगभग 14-15 श्रमिक नजऱ आ रहे हैं इस प्रकार इस कार्य दिवस में लगभग 19-20 श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई है। इसी प्रकार 22 अप्रैल के कार्य में में उपर्यक्त चारों मस्टर रोल में 37 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है। लेकिन अपलोड करने के लिए 17 अप्रैल के फोटोग्राफ इस्तेमाल किए गए हैं लेकिन 17 अप्रैल में किए गए।जिससे स्पष्ट है कि इस कार्य दिवस में भी 34 श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई। इसी प्रकार 4 कॉमन फोटोग्राफ को 14 मस्टरोल में अपलोड कर डाली गई लगभग 140 श्रमिको की फर्जी उपस्थिति कार्यस्थल भरत सेन के खेत से ओमप्रकाश के खेत तक नाला सफाई में दिनांक 23/04/2023 को मस्टर रोल संख्या 3080 में 10 श्रमिक एवं दिनांक 24/04/2023 में भी मस्टर रोल संख्या 3080 में 10 श्रमिक, इन दोनों ही कार्यदिवस में एक ही कॉमन फोटोग्राफ अपलोड किया गया है जिससे स्पष्ट है कि कुल 20 श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई। 10 अप्रैल को मस्टर रोल संख्या 704 में 10 श्रमिक, मस्टर रोल संख्या 705 में 10 श्रमिक, दिनांक 14 अप्रैल मे मस्टर रोल संख्या 704 में श्रमिक, दिनांक 17 अप्रैल में मस्टर रोल संख्या 704 में 10 श्रमिक,  दिनांक 22 अप्रैल में मस्टर संख्या 3081 और मस्टर रोल संख्या 3081 में भी 10 श्रमिक इस प्रकार इन 5  मस्टर रोल में एक ही कॉमन फोटोग्राफ अपलोड कर 50 श्रामिको की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई। 11 अप्रैल को मस्टररोल संख्या 704 में 10 श्रमिक, मस्टरोल संख्या 705 में भी 10 श्रमिक, दिनांक 14 अप्रैल मैं मस्टरोल संख्या 705 में 10 श्रमिक एवं दिनांक 17 अप्रैल में भी मस्टरोल संख्या 705 में 10 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई है इन चारों मस्टर रोल में एक कॉमन फोटोग्राफ अपलोड कर 40 श्रमिको की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई है। इसी प्रकार 13 अप्रैल को मस्टरोल संख्या 703 में 10 श्रमिक, दिनांक 15 अप्रैल को मस्टरोल संख्या 704 में 10 श्रमिक एवं दिनांक 17 अप्रैल को मस्टरोल संख्या 703 में भी 10 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है। इस प्रकार इन तीनों मस्टर रोल में एक ही कॉमन फोटो अपलोड कर 30 श्रमिको की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई है। इस प्रकार ग्राम पंचायत बडग़ाना मनरेगा के तहत् किए जा रहे समस्त कार्यों में फर्जी बड़ा चरम सीमा पर है।  ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेतों एवं परिवारजनों को खातों में डिमांड लगाकर इसी तरह से फर्जी उपस्थिति दर्ज कर जॉबकॉर्ड धारकों के खातों में पैसा आने प्रधान द्वारा उन्हे 150-200  रुपए देकर सभी पैसे निकाल लिए जाते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'