राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। नगर में एकमात्र रोड किसी लोग शाही रोड के नाम से जानते हैं और प्रचलित भी है। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बाइकों का अच्छा खासा इस सड़क पर मेला लग जाता है, जिससे आम लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों जब नवागत एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने यातायात प्रभारी को हिदायत दी थी की सड़कों पर वाहन बेतरीबब नहीं दिखना चाहिए। ऐसा नहीं है कप्तान साहब की आदेश का अक्षर सा पालन हुआ, लेकिन अब फिर से व्यवस्था ज्यों की त्यों नजर आ रही है। लोगों का जहां मन होता है वहां अपनी बाइक खड़ी करके मार्केट में खरीदारी को निकल जाते हैं। इससे जहां एक शहर की सुंदरता खत्म होती है। वही आमजन को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। जनहित में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक को इस समस्या के निदान के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर तलैयापुरा वासी संजय चौबे ने कहा कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितनी भी पार्टी में खड़े हैं उनसे हमारी एक ही मांग है कि आप लोग अंडर ग्राउंड पार्किंग के लिए कोई स्थान चुने, जिससे बाइकों को एक अच्छा स्थान मिल जाए और शहर भी सुंदर दिखने लगेगा।