राजीव कुमार जैन रानू
वार्ड नम्बर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ किया सघन जनसंपर्क
ललितपुर। नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है। प्रत्याशी डोर टू डोर घर घर जाकर सघन जनसम्पर्क करने में जुटे हुये है। इसी क्रम में नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी विवेक दरौनियां पूर्व पार्षद अपने समर्थकों के साथ वार्ड में सुबह शाम सघन जनसम्पर्क करने में जुटे हुये है। निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी ने आगामी चार मई को चुनाव चिह्न त्रिशूल पर मत रूपी आशीर्वाद देने का आह्वान जनता से किया। पूर्व पार्षद विवेक दरौनियां ने कहा कि पूर्व में उन्होंने वार्ड के विकास का नया आयाम स्थापित किया है और अभी भी वार्ड का कुछ विकास होना बाकी है जिसे वह पूरा करने में जी जान लगा देगें वार्ड की सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जायेगा। इस दौरान सीमा राजा, बेबी राजा, प्रीति, प्रभा, मिठन यादव, मिथलेश परिहार, कमला यादव अम्मा, कौशल्या, वन्दना, कमला, फूलवती, पूजा, अंजलि, मानकुंवर ठाकुर, अमित यादव, मलखान यादव, अंकुर यादव, कम्मू खांन, यूनिस खान, दीपक यादव, बृजेंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव, प्रमोद राय, कोमल रजक, रवि यादव, महेन्द्र चंदेल, सिद्धांत, अख्तर, अभिषेक, शंभू महाराज, भरत ठाकुर, सोनू पटेल, अंकित कुशवाहा, टटटू परिहार, रोहित सिंह ठाकुर, नरेन्द्र यादव, अजीज खांन, नरेन्द्र रैकवार, मुरारी रैकवार, मुल्लू अहिरवार, योगेन्द्र पाल, प्रमोद पाल, नीलेश चंदेल, नितेश राय, राजेश कुशवाहा, बृजभान यादव, अमित कुमार आदि समर्थक मौजूद रहे।