इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। अखिल भारतीय पटवा महासभा इकाई ललितपुर अध्यक्ष वासुदेव पटवा की छोटी पुत्री मानसी पाटकर ने पटवा समाज का नाम गौरवान्वित किया। उसने श्रीगणेश देवा एवं मोहे पनघट पर नृत्य करते हुए सॉरी दर्शकों का मन मोह लिया, सबसे पहले उसने जय हनुमान जी महाराज एवं रामलखनदास महंत का आशीर्वाद लेते हुए एक अच्छी प्रस्तुति लोगों के सामने दी। श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम तुवन मंदिर मैदान में आयोजित हुआ। समिति अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, अमित तिवारी, राजेश दुबे, जगदीश पाठक, राकेश तामिया, मुन्ना त्यागी, धर्मेंद्र चौबे, हरिमोहन चौरसिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालक डाक्टर प्रबल सक्सेना ने दोनो गानों की सराहना करते हुए पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। भारत सेवा मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे एवं भारतीय संस्कृति सेवा समिति अध्यक्ष प्रेम नामदेव ने पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया। अंत में पटवा समाज अध्यक्ष वासुदेव पटवा ने समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।