देश

national

पुलिस ने टॉप-10 में शामिल अभियुक्त को पकड़ा

Monday, April 10, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित, वारण्टी, टॉप 10 अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. बाली सिंह व उ.नि. प्रवीन कुमार ने पुलिस बल के गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में टॉप 10 अपराधी राजा खान उर्फ राज मोहम्मद पुत्र हबीब खान उम्र करीब 26 वर्ष नि.ग्राम तरगुवां जो अवैध तमन्चा के साथ हजारिया महादेव मंदिर के पास घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर राजा खान को हिरासत में ले लिया। जामा तलाशी के दौरान राजा खान के पास से अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरूकर दी। अभियुक्त को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. बाली सिंह भदौरिया, उ.नि. प्रवीन कुमार, का. जितेन्द्र कुमार, कां.पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, कां. मनीष आदि शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'