नगर गौरव मुनिसंघ की जैन अटामंदिर में हुई अगुवाई
ललितपुर। ललितपुर नगर में आज नगर गौरव विवोधसागर महाराज एवं उपाध्याय विषोक सागर महाराज का ससंघ प्रवेश हुआ जिनकी अगुवाई जैनसमाज ने प्रभावना पूर्वक अगुवाई की। कैलगुवा तिराहे पर गाजे बाजे के साथ जैन समाज के धर्मालुजन पहुचे जहां जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल एवं महामंत्री डा0 अक्षय टडैया के साथ समाज श्रेश्ठियों ने उनकी पादप्रक्षालन कर आरती उतारी और आषीर्वाद ग्रहण किया। मुनि संघ ने एम्ब्रोषिया कालौनी स्थित जैन ंमंदिर के दर्षन के उपरान्त मवेषी बाजार होते हुए आजादचौक से सावरकरचौक जैन अटामंदिर पहुचे जहां उपाध्याय विषोकसागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा ललितपुर नगर धर्मनगरी है जहां संतों का सानिध्य अनवरतरूप से मिलता रहता है उन्होने कहा धर्म धर्मायतनों के संरक्षण में ही हमारी संस्कृति सुरक्षित है। धर्मसभा को आचार्य विवोधसागर महाराज एवं मुनि विनिवोध सागर महाराज ने सम्बोधित कर श्रावकों को धर्मोपदेष दिया। धर्मसभा का षुभारम्भ जितेन्द्र जैन राजू ने करते हुए गुरूवंदना की। गणाचार्य विरागसागर महाराज के चित्र के सम्मुख समजाश्रेश्ठियों ने दीपप्रज्जवलित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर प्रबंधक कपूरचंद लागौन, भगवान दास कैलगुवा, राजेन्द्र जैन थनवारा,मोदी पंकज जैन पार्शद, सवेन्दु जैन, धार्मिक संयोजक मनोज जैन बबीना, संजीव जैन ममता स्पोर्ट,मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, प्रदीप सतरवांस, संजय मोदी, सत्येन्द्र गदयाना, धन्यकुमार जैन, षादीलाल जैन एड, संतोश गोयल एड, अनंत सराफ, नरेष मुक्ता के अतिरिक्त वीणा जैन,अनीता मोदी,सुलोचना जैन आदि मौजूद रहे।