देश

national

सचिव ने की जेल विजिट

Monday, April 10, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार सचिव अक्षयदीप यादव द्वारा जिला कारागार में जेल विजिट की गयी। सचिव अक्षयदीप यादव द्वारा जिला कारागार की विजिट में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया। जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की र्प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। जिला कारागार की विजिट के दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारापाल जीवन सिंह, उप कारापाल भोलानाथ अम्बेडकर, एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'