राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल कोरोना पॉजीटिव पाये गये। एसपी के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हड़कम्प मच गया। बीते रोज ही पुलिस अधीक्षक ने कई विभागीय आयोजनों में भागीदारी की थी। तो वहीं साथ में चलने वाले स्कॉर्ट व चालक और पीआरओ स्टाफ, गनर साथ रहे। एसपी के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसपी के साथ रहने वाले सभी पुलिस कर्मियों की कोरोना संक्रमण की जांच की।