देश

national

विवाहित युवक ने फांसी लगाकर ताजे प्राण

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

बानपुर/ललितपुर। थाना बानपुर अंतर्गत कचरौंदा चौकी के ग्राम दैलवारा में विवाहित  युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार धन्नाू पुत्र सुकलाल अहिरवार ने थाना मे शिकायती पत्र देकर बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे घर के सभी लोग काम करके वापस घर आ गए थे।और भतीजा जीवन पुत्र रामलाल अहिरवार उम्र 24 वर्ष जो वह खेत पर ही रुक गया।रात में फोन पर बात हुई तो बोला आ रहा हूं।जिसके बाद कोई बात नहीं हुई घर के लोगों ने सोचा कि वह सो गया है।जब बुधवार सुबह पांच बजे परिजन खेत पर गए तो देखा कि जीवन पुत्र रामलाल अमरूद के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर लटका हुआ है।घटना की सूचना परिजनों ने आनन-फानन में कचरौंदा चौकी पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'