इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बानपुर/ललितपुर। प्रभारी जयप्रकाश चौबे के कुशल निर्देशन मे आरोपी से पांच वर्ष के मासूम को आरोपी से छुड़ाकर परिवार जनों को सौंपा व आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया।थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम कचरोैंदा निवासी मुकेश पुत्र जालम की पुत्री मीना अहिरवार अपने मायके में अपने पिता मुकेश के घर पर आई थी। कि रात्रि मे देशराज पुत्र अलमा अहिरवार निवासी कचरौदा ने मीना के पुत्र अशिक 5 वर्ष को घर से उठाकर अपने घर में कैद कर लिया।उसकी सूचना मीना ने डायल 112 पर दी उक्त सूचना के आधार पर डायल 112 व चौकी कचरौदा प्रभारी संजीव धामा के अथिक प्रयास के बाद बच्चे को सकुशल देशराज के कब्जे से छुड़ाया कर मीना के सुपुर्द किया गया।इस संबंध में थाना बानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 72/23 धारा 365 आईपीसी के तहत देशराज पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।