इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। जिला पर्यटन अधिकारी हेमलता ने अवगत कराया है कि उ.प्र. में पर्यटन को बढावा देने के लिए लोकल लेवल गाइड प्रशिक्षण हेतु विभिन्न पर्यटन स्थलों यथा विन्ध्याचल सर्किट-वाराणसी, प्रयागरा/बुद्धिस्ट सर्किट-कपिलवस्तु सारनाथ, कुशीनगर, गोरखपुर, कौशाम्बी, श्रावस्ती, संकिसा/बुन्देलखण्ड सर्किट-महोबा, चित्रकूट, कालिंजर, झांसी, देवगढ़ ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन-बृज सर्किट-वृन्दावन, आगरा, अलीगढ़, बरसाना, नन्दगांव/ महाभारत सर्किट-मेरठ, बागपत, मथुरा, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद/अवध सर्किट-लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या हेतु लोकल लेवल गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है, अब इच्छुक व्यक्ति 15 अप्रैल 2023 तक प्रशिक्षण हेतू आवेदन कर सकते हैं। बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, आवेदक की आयु विज्ञापन प्रकाशित होने के दिनांक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो, इसके लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आवेदक को वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट अथवा उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होने का प्रमाण-पत्र जो तहसीलदार द्वारा जारी हो, प्रस्तुत करना होगा। आवेदन शुल्क 500 रुपये डिमाण्ड ड्राफ्ट सचिव, मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ के पक्ष में अथवा उपरोक्त ऑनलाइन फीस संस्थान के बचत खात संख्या 30873110686 आई.एफ.एस.सी. कोड एस.बी.आई.एन.-0012980 में जमा करें, आवेदन पत्र के साथ फीस शुल्क की रसीद संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यटक अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।