राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जीपी एजुकेशनल एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वाधान में नशा मुक्ति को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नशे के कारण हो रही सामाजिक आर्थिक शारीरिक नुकसान पर उपस्थित वक्ताओं ने खुलकर चर्चा की एवं नशा के कारण जनपद के लोग आत्महत्या कर रही हैं। जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए आमजन से नशा से दूर रहने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि नशा जैसे ब्यसन को यदि दूर नहीं किया, तो घरों में खुशहाली दूर हो जाती है। छोटे-छोटे बच्चे जब अपने पिता से छोटे-छोटे खर्चों के लिए या उनकी मांगों को पूरा करने के लिए गार्जियंस नहीं कर पाते तो किसी बात को लेकर घर में झगड़े होते हैं और फिर ऐसा बहुत कुछ हो जाता है, जिसकी परिवार वाले कल्पना भी नहीं कर सकते। संस्था के परामर्शदाता संतोष कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति की ललितपुर में जो व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है। वह सेंटर पर निशुल्क पंजीयन करवायें। इस बैठक में सुनील कुमार, दरियाव सिंह, संतोष कुमार, कलीम खान, गिन्नी राजा, नितिन कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।