देश

national

देशी जडीबूटियों द्वारा ही सर्वरोगों का निदान : रावल बाबा

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

अन्नपूर्णा आश्रम में निशुल्क रोगनिदान शिविर में लाभान्वित हो रहे सैकड़ों लोग

ललितपुर। नगर से राजघाट रोड पर 11 किमी दूर निकटवर्ती ग्राम गनगौरा टोरिया में अन्नपूर्णा धाम आश्रम पर देशी जडीबूटियों द्वारा रोग निदान शिविर सन्त रावल बाबा उज्जैन के द्वारा चल रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग लकवा, पोलियो, साइटिका, जोड़ों का दर्द, पेटरोग, ब्लड शुगर, आंख रोग, चर्म रोग, बांझपन आदि का आयुर्वेदिक एवं देशी जडी बूटियों द्वारा निदान कर रहे हैं। जगत गुरु स्वामी कृष्णगिरी महाराज खाटू श्यामजी अखाडा सर्वेश्वर धाम के संयोजन में 23 अप्रैल तक लगने वाले इस शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजों के रोगों का निदान हो रहा है। महन्त रावल बाबा का कहना है कि सर्व रोगों का निदान आयुर्वेद और जडीबूटियों में ही निहित। वर्तमान में दूषित खानपान और रहन सहन के कारण लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं जिसके लिए यह शिविर अत्यन्त उपयोगी साबित हो रहा है। रावल बाबा खाटू श्याम अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिनके संयोजन में यह 121 वां निशुल्क शिविर ललितपुर में पहली बार आयोजित हो रहा है। शिविर के आयोजक जगतगुरू स्वामी कृष्णजी महाराज ने बताया कि 10 अप्रैल को विशाल सन्त सम्मेजन शिविर स्थल पर आयोजित किया गया है। जिसमें धर्म गुरु संस्थापक अभेद सरस्वती महाराज. राष्ट्रीय महामंत्री संजीव शंकर महराज, प्रबंधक बाबू ललित मुरारी महराज जगतगुरु मदनजी महाराज, महामंडलेश्वर कमलेश गिरी मिन्द्ध, सदानंद सरस्वती महराज राघवदास महराज, गिरीश बाबा महराज के अतिरिक्त स्थानीय सन्त महात्मा पहुचेंगे। शिविर की व्यवस्थाओं में राहुल शर्मा, कौशल किशोर गोस्वामी, संतोष नारायण शर्मा, पवन, गब्बर सिंह राजपूत, रामप्रताप निरंजन, घुव साहू, महेश पटेरिया, सुख सिंह परमार, इंदल सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह रापूत, दुर्गसिंह भोंटा, डा.राधे सोनी आदि संचालन कर रहे हैं। यह शिविर 23 अप्रैल तक ही रहेगा शिविर में भाग लेने वाली महिलाएं पुरुष अपना स्वयं का गिलास वहां लेकर जाएं गुरु जी को दिखाएं जहां वह सूखी दवा जो जड़ी-बूटी के रूप में हैं। दो छुआरे मिलेंगे, जो भी परेशानी होगी उसके हिसाब से आपको गिलास में का डालकर मिलेगा काला पीने की बाद बैठिए और ओम नम: शिवाय का जाप दीजिए, वहां महाकालेश्वर का एक छोटा सा तात्कालिक मंदिर बना है जिसकी पांच परिक्रमा के बाद आपको घर आना है। यह दवा आपको 5 दिन रेगुलर वही जाकर दवा पीना है। यदि आंख में आपकी किसी प्रकार की कोई दिक्कत है। आंख में वहां पर निशुल्क ड्राप डाला जा रहा है। कान में कोई दिक्कत है उसका भी जड़ी बूटियों का रस डाला जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'