इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को इलाज की सहायता पहुंचाने के लिए आयुष्मान योजना चल रही है जिसका सदुपयोग नहीं हो रहा है। इस विषय की जांच कराकर ऐसे व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाया जाना चाहिये जो वास्तव में पात्र हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है तथा गम्भीर बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसे के अभाव में परिवार के व्यक्तियों की मौत भी हो जाती है। ऐसे असहाय व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाया जाना जनहित में आवश्यक है। ऐसे असहाय व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनवायें जाने की मांग की। ज्ञापन में नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल नगर महामंत्री दीपक पाराशर, रवि साहू, नगर मीडिया प्रभारी गोल्डी राजपूत, नगर उपाध्यक्ष दीपक वैद्य, नगर अध्यक्ष अनुसूचित नितिन पंत,नगर सोशल मीडिया अवधेश शर्मा शौर्य, संतोष नायक आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।