देश

national

लापता वृद्ध की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे परिजन

Sunday, April 9, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

बानपुर/ललितपुर। जनपद के थाना बार अन्तर्गत ग्राम नगारा निवासी शिबू पुत्र उद्दा (70) जाति अहिरवार अपने घर से करीब पांच वर्ष से लापता है। परिजनों ने शिबू के बारे में हर सम्भव स्थान पर पता किया व रिश्तेदारों,देवस्थल व तीर्थस्थल आदि जगहों पर जाकर लगातार खोजबीन कर रहे हैं परन्तु शिबू के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इसी क्रम में परिजन लगातार रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। इस आशय हेतु परिजनों ने उच्चाधिकारियों को भी लिखित रुप से अवगत कराया लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। इससे परिजन व्यथित है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'