बरेली। अशरफ मामले की जांच कर रही एसआईटी का दावा है कि चार मई तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। सद्दाम की तलाश के लिए पार्ट बी में विवेचना जारी रहेगी। बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी समेत जेल कर्मचारियों के खिलाफ सात मार्च को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बाद में असद समेत शूटरों के नाम भी इसमें जुड़ गए। अब विवेचना का आदर्श समय पूरा होने जा रहा है। एसआईटी का दावा है कि चार मई तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। सद्दाम की तलाश के लिए पार्ट बी में विवेचना जारी रहेगी।
एसआईटी साक्ष्य जुटाने प्रयागराज गई है। वहां से टीम अशरफ, असद व अन्य की मौत से जुड़ी एफआइआर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और संबंधित पुलिसकर्मियों व डॉक्टरों के बयान लेकर बरेली लौटेगी। इन्हें विवेचना में लगाकर अशरफ, असद, गुलाम, उस्मान आदि आरोपियों के नाम बतौर मृतक केस से खारिज किए जाएंगे।
सद्दाम के घर भी जा सकती है टीम
बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज मुकदमे में जेल के दो आरक्षी, सद्दाम के दोस्त लल्ला गद्दी और उसके गुर्गों को जेल भेजा गया था। लल्ला गद्दी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर भी लिया गया था, लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे। एसआईटी सद्दाम की तलाश में उसके घर पुरामुफ्ती भी जा सकती है। सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है। उसके न मिलने पर उसकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी थाने में दर्ज केस की विवेचना अंतिम चरण में है। सप्ताह भर में मृतकों के नाम केस से निकालकर जेल कर्मचारियों व अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। सद्दाम की तलाश के लिए पार्ट बी में विवेचना जारी रहेगी।