देश

national

नये एस पी सिद्धार्थ चौधरी को बधाई देकर किसान कांग्रेस नेता श्री वामनकर ने बोले गरीब किसानो की जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्जा करते है जिसमे पुलिस का हस्तक्षेप जरूरी है

Thursday, April 13, 2023

/ by Today Warta



 टुडे वार्ता  योगेश गुप्ता 

8305413100 ✍🏻

कहा कि कई पीड़ित आर आई पटवारी की भूमिका पर भी संदेह जताते है।

बैतुल -  जिले मे नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को जिले की कमान संभालने पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन वामनकर अनुसासुचित विभाग कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक निरपुरे ने कार्यलय पहुँचकर बधाई दी है । उन्होंने श्री चौधरी से  जिले मे भूमाफिया द्वारा  गरीब किसान परिवार की निजी भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने सैकड़ो मामले तहसीलदार एस डी एम कोर्ट मे लंबित पड़े है।  कहा कि कई पीड़ित आर आई पटवारी की भूमिका पर भी संदेह जताते है। जिनकी कोई सुनने वाला नही होता । कहा कि गरीब किसान कानून की अज्ञानता व अधिवक्ता की फीस  नही जुटाने के अभाव मे  केस नही लड़ पाता है। जिससे जिले मे कई किसान परिवार कर्ज मे डूबा रहता है। बल्कि उनकी जमीन बेवजह विवाद मे पड़ी है। ऐसे मामलो पुलिस अपनी भूमिका निभाकर मामलो का निराकरण करवा सकती है। ऐसी मुहिम सीमाला प्रसाद सर ने चला रखी थी । जिसे पुनः चालू करवाने की अपील की है। एस पी साहब श्री चौधरी ने  श्री वामनकर के इस सुझाव को सराहनीय बताया है। बल्कि ऐसे मामलो शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है। वही श्री निरापुरे ने कहा कि जिले मे पुलिस विभाग ने हमेशा जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक की नियुक्त किया है। इससे पहले एसपी सिमाला प्रसाद  सर ने अपराध के विरुद्ध मुहिम चलाकर बड़ी सफलता हासिल करके इतिहास रचा है। जिसे जिले की जनता भुला नही सकेगी । वही श्री वामन कर ने कहा कि पुलिस विभाग ने जिले मे जिम्मेदार अनुभवी नेतृत्व के रूप मे श्री चौधरी साहब नियुक्त किया है। जिससे जिले मे हो रहे अपराधो मे  निश्चित अंकुश लगेगा ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'