यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी पुलिस ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया. खबर यह सामने आ रही है मोहम्मद गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है. दोनों एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपए का इनाम रखा था.ये दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी थे और दोनों के सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम था. इन दोनों को एनकाउंटर को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्तव ऊरढ नवेंदू और ऊरढ विमल कर रहे थे. जानकारी मिली है कि दोनों का एनकाउंटर झांसी में किया गया है. घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं.