कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में देवरी हटाई-कटनी मार्ग पर बिछिया मोड़ के पास एक मोटर साइकिल सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया। परिजनों ने घायल युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि बिलगवां गांव निवासी विक्की उर्फ विकास दुबे अपने साथी अनूप द्विवेदी के साथ देवरी हटाई से कटनी की ओर लौट रहा था। तभी बिछिया मोड़ के पास युवक की बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। जिसके कारण बाइक में सवार विकास दुबे की मौत हो गई, जबकि अनूप द्विवेदी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।