राकेश केशरी
फोटो-2,3
कौशाम्बी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी व परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के बाद सभी जवानों से शास्त्रभ्यास कराया गया। तदुपरान्त पुलिस लाइन स्थित गार्द रूम, शस्त्रागार, पुलिस कैन्टीन, परिवहन शाखा, डायल 112, कार्यालय व गाड़ियों,जिम,लाइब्रेरी, बैरिकों,पुलिस पारिवारिक आवास तथा अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को साफ-सफाई रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।