राकेश केशरी
चुनाव जीते तो जनहित में ठोस विकास का किया वादा
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नगर पंचायत चुनाव में घर घर जाकर जन जन से मुलाकात करने के अभियान ने लोगों का मन मोह लिया है। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को पार्टी प्रत्याशियों ने लोगों से चुनाव जिताने की अपील की। साथ ही वादा किया कि अगर नगर पंचायत चुनाव जीतते हैं,तो जनहित में ठोस विकास करेंगे। मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शोभा कोरी और नगर पंचायत चरवा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजू पासी सहित नगर पंचायत मंझनपुर से सभासद प्रत्याशी उमा देवी ने अपने अपने क्षेत्र के नगर के लोगों से मुलाकात की और चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। साथ ही चुनाव जीतने पर नगर क्षेत्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए ठोस काम करने की भी बात कही। साथ ही ठोस विकास और लोगों के कल्याण के लिए पूरे पांच साल काम करने की बात कही। इस अवसर पर पार्टी के शिवम कुमार, रणजीत सिंह, नीरज सिंह, कुंज बिहारी शर्मा, जय गोपाल यादव आदि मौजूद रहे।

Today Warta