राकेश केशरी
कौशाम्बी। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौहाई गांव मे पड़ोसी ने साथियों के साथ मिल युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। नौहाई निवासी मंगली का गांव के ही प्रमोद से जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पड़ोसी प्रमोद ने साथियों के साथ मिल युवक को पीट दिया। मारपीट में युवक लहूलुहान हो गया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित भाग निकले। पुलिस ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़ित की तहरीर पर आरोपित प्रमोद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।