देश

national

बीमार युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

Tuesday, May 2, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के कस्बा चायल डीहा घूरी मोहल्ले में सोमवार रात बीमार युवक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर पंचायत चायल के डीहा सरैया गांव निवासी बच्चू लाल का 22 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार महाराष्ट्र के पुणे में रहता था। एक महीना पहले ही वह घर आया था। रविवार की रात को वह बुखार हो गया। परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मंगलवार को भोर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस सम्बंध में चैकी प्रभारी मनोज सिंह तोमर का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'