बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ पार्टियों के बीच वाकयुद्ध जारी है। ऐसे में भाजपा के हमले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को कहिए कि सरकार गिरवा दें ताकि उन्हें कोई जगह मिल जाए। दरअसल, सुशील मोदी ने दावा किया था कि महागठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि सुशील जी अगर कह रहे हैं तो उन्हें कहिए की सरकार गिरवा दें ताकि उन्हें कोई जगह मिल जाए। उन्हें कहिए कि वे रोज बोले ताकि केंद्र सरकार उनसे खुश हो जाए। सुशील मोदी ने कहा था कि महागठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार आईआरसीटीसी घोटाले की जांच जल्द से जल्द चाहते हैं ताकि तेजस्वी यादव जेल चले जाएं और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को तोड़ा जा सके।