संजय धर द्विवेदी
अयोध्या के लिए देश भर में चलाया था हस्ताक्षर अभियान
लालापुर/प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार ने अब परम पावन धर्म नगरी अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज व मथुरा को मांस-मदिरा मुक्त बनाने का अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि पीडब्ल्यूएस द्वारा भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया गया है कि वह अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज तथा मथुरा को पूरी तरह मांस-मदिरा मुक्त बनाएं। आर के पाण्डेय ने यह भी बताया कि जल्द ही पीडब्ल्यूएस द्वारा इस गम्भीर प्रकरण पर पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। बता दें कि इसके पूर्व पीडब्ल्यूएस द्वारा अयोध्या के संदर्भ में भी पूरे देश में अपने सदस्यों के जरिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।

Today Warta