संजय धर द्विवेदी
भूखमुक्त भारत का संकल्प।
माघ मेला का आकर्षक कैंप।
4 वर्षों से प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण।
लालापुर/प्रयागराज। सेवा, समर्पण, सहयोग, संस्कार, सदव्यवहार के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका भईया जी का दाल-भात परिवार तीर्थराज प्रयागराज का एकमात्र ऐसा संगठन बन गया है जोकि न सिर्फ माघ मेला बल्कि विगत 4 सालों से पूरे वर्ष भर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मां काली शक्ति साधना केंद्र की दिव्य अवधारणा भूखमुक्त भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ा भईया जी का दाल-भात परिवार न सिर्फ तीर्थराज प्रयागराज की विशिष्ट पहचान बन चुका है बल्कि इसमें न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका, सामाजिक संगठनों आदि के सैकड़ों लोगों के जुड़ते जाते रहने से यह पूरे भारत में तेजी से लोगोँ के आस्था व विश्वास का केंद्र भी बन गया है जहाँ प्रतिदिन लोग अपने स्मरणीय दिनों जन्म दिन, विवाह वर्ष गाँठ, पुण्य तिथि आदि के अवसर पर यहाँ आकर जरूरतमंदों में भोजन वितरण कराते रहते हैं। बता दें कि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर बन्धवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के सामने भईया जी का दाल-भात परिवार विगत 4 सालों से प्रतिदिन शाम 5 बजे से जरूरतमंदों में ताजा स्वच्छ भोजन प्रसाद वितरण कर रहा है।