देश

national

क्षय रोगियों को पोषण आहार किट का किया गया वितरण

Friday, September 30, 2022

/ by Today Warta



गोद लिये संस्थाओं ने क्षय रोगियों से की मुलाकात

ललितपुर। प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त बनाने के लिये प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा पखबाड़ा के क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे 414 क्षयरोगियों को विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, संस्थानों, राजनैतिक दल जैसे पहलवान गुरूदीन महाविद्यालय, सोसायटी फॉर प्रगति भारत, बजाज पवार प्लांट, पीताम्बरा ग्रेनाइट एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया और पोषण आहार किट का वितरण जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिससे समाज में बहुत ही धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कहा कि हम सभी का प्रयास है कि क्षयरोगी जल्दी स्वस्थ्य हों तथा अन्य लोंगों की भांति मुख्य धारा में जीवन यापन कर सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गोद लिये गये सभी मरीजों से नियमित फोन पर बात कर उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों का हालचाल लेते रहें। जिला क्षयरोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने कहा कि क्षयरोग एक गंभीर समस्या है लेकिन अब इसका उपचार पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध है। इससे अब डरने की जरूरत नहीं है। समय से उपचार हो जाने पर यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवराम सिंह निरंजन ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 11 बलगम जांच केन्द्र हैं जो कि सभी सामु0/प्रा0/नया प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित किये जा रहे हैं। तथा 01 सीबीनॉट मशीन व 06 ट्रू-नॉट मशीन क्रियाशील हैं जिससे एम.डी.आर. रोगियों को चिन्हित करने में आसानी होती है। जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सामु.स्वा.केन्द्र तालबेहट, महरौनी, मड़ावरा में स्थापित एक्स-रे मशीनों से भी एक्स-रे कर क्षयरोगियों को चिन्हित कर उपचार किया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, संस्थानों, राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण एवं जिला क्षयरोग नियंत्रण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'